यूपी में मास्क न पहनने वालों पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई
लखनऊ: कोरोना वायरस (कोविड-19) के लगातार बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन ने बुधवार को सभी लाेगाें के लिए घर से निकलते वक्त मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। इससे पहले मास्क को अनिवार्य करने वाला ओडिशा देश का पहला राज्य बना था।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया, 'राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क न पहनने पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।'
उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 343 पहुंच गई है, जबकि तीन लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहां 26 लोग अब तक कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 5194 कंफर्म मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 149 लोगों की मौत हो चुकी है और 402 लोग ठीक भी हुए हैं।