कांग्रेस की पीएम मोदी को न डरने की सलाह
कहा-'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' के निर्यात से बैन हटाना भारतीयों को खतरे में डाल सकता है
नई दिल्लीः भारत ने मानवीय आधार पर पड़ोसी देशों सहित अन्य को मलेरिया की दवा पेरासिटामोल और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन निर्यात करने का फैसला किया, जिसके बाद से कांग्रेस देश की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है और ट्विटर पर लगातार #PMDaroMat (पीएम डरो मत) हैशटैग के साथ ट्वीट कर रही है।
कांग्रेस ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'आज देश कोविड़-19 के कारण नाजुक दौर से गुजर रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' के उपयोग की सिफारिश करता है। 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' के निर्यात से आंशिक रूप से प्रतिबंध हटाया जाना देश के नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल सकता है।'
कांग्रेस ने कहा, 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात की अनुमति नहीं देने पर अमेरिका भारत को प्रतिशोध की धमकी देता है। इसके बाद निर्यात पर से आंशिक रूप से प्रतिबंध हटाया जाना सरकार का निंदनीय कदम है। भारत ने बिना किसी व्यापार समझौते के राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा के लिए 120 करोड़ रुपये खर्च किए।'
उसने कहा, 'प्रधानमंत्री को निश्चित रूप से राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देनी चाहिए। केंद्र सरकार ने 19 मार्च तक PPE के निर्यात को मंजूरी दे रखी थी, जिसके परिणामस्वरूप हमारे स्वास्थ्य कर्मी PPE किट की कमी से जूझ रहे हैं। फिर से ऐसी गलती करना सरकार की अपरिपक्वता को दर्शा रहा है।'
आज देश कोविड़-19 के कारण नाजुक दौर से गुजर रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' के उपयोग की सिफारिश करता है।
आपको बता दें, भारत मलेरिया के इलाज में उपयोग होने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा का सबसे बड़ा विनिर्माता है। इस दवा को अब कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में पासा पलटने वाला माना जा रहा है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसी दवा की आक्रमक तरीके से मांग कर रहे हैं। ट्रंप की इस दवा की मांग के बाद भारत इसके निर्यात पर पाबंदी हटाने को सहमत हो गया है।