सऊदी अरब में दो लाख तक पहुंच सकती है कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या
नई दिल्ली: सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को आगाह किया कि कुछ ही हफ्तों में देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़कर दो लाख तक पहुंच सकती है। सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में मंगलवार तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,795 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 41 लोगों की मौत हो चुकी है।
सऊदी अरब की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने स्वास्थ्य मंत्री तौफीक-अल-राबिया के हवाले से कहा, ''अध्ययनों के अनुसार आगामी कुछ ही हफ्तों के भीतर देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर दो लाख पहुंच सकती है।''
राबिया ने सऊदी अरब को कोरोना वायरस से निपटने के लिये मुश्किल हालात का सामना करने के प्रति आगाह करते हुए यह भविष्यवाणी अरब और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के चार अध्ययनों पर आधार पर की।