भारत में कोरोना वायरस से अबतक 119 मौतें
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड-19 मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 4347 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 119 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 3900 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 328 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। पिछले 12 घंटे में 58 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
https://www.covid19india.org के आंकड़ों के अनुसार आज अभी तक महाराष्ट्र में 33, गुजरात में 16 और राजस्थान में 8 नए केस सामने आये हैं|
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस से पहले मरीज की मौत हुई है। भोपाल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि बीती रात 62 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया है। कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के दम तोड़ने के बाद प्रदेश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 15 पर पहुंच गई है।