कोरोना ने भारत में पूरा किया मौत का सैकड़ा
नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजी की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, मौतों का आकड़ा भी 100 पहुँच गया है । हालांकि राहत भरी खबर यह है कि 283 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, सरकार ने भरोसा दिलाया है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि देश में इस वायरस के फैलने की दर कई अन्य देशों की तुलना में कम है और 30 प्रतिशत मामले सिर्फ 'एक ही जगह' के हैं।
वेबसाइट https://www.covid19india.org के आंकड़ों के अनुसार भारत में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3719 हो गई है। इसमें से 3337मामले सक्रिय हैं और 283 लोगों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, अबतक देश में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 99 पहुंच गई है।
बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिये जांच क्षमता बढ़ा दी गई है और अब प्रतिदिन 10,000 से अधिक जांच की जा रही हैं। मंत्रालय ने इस संकट से निपटने में ‘लॉकडाउन’ का पालन जारी रखने और सामाजिक मेल-जोल से दूर रहने के अलावा व्यक्तिगत स्तर पर एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने पर जोर दिया है।