न्यूयॉर्क:चीन ने न्यूयॉर्क के लिए एक हजार वेंटिलेटर दान दिया है जो अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी का केंद्र है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले एक लाख से अधिक होने के कारण अधिकारी जीवन रक्षक उपकरणों की कम आपूर्ति होने से परेशान हैं।

गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने शनिवार को कहा कि न्यूयॉर्क ने संघीय सरकार से 17 हजार वेंटिलेटर की आपूर्ति के आदेश दिए थे, जहां देश के लिए 10 हजार वेंटिलेटर ही स्टॉक में हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका भर में जीवन रक्षक मेडिकल उपकरणों की मांग बढ़ गई है जहां कोविड-19 के तीन लाख 12 हजार एक सौ से अधिक मामले सामने आए हैं। कुओमो ने कहा कि चीन इन सब की आपूर्ति कर सकता है।

वेंटिलेटर, पीपीई सब कुछ उसके पास है। हमें देखना होगा कि हमारे देश में निर्माण क्षमता क्यों नहीं है। उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर की मांग पूरी करने के लिए ‘‘न्यूयॉर्क चीन में खरीदारी कर रहा है।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘चीन की सरकार एक हजार वेंटिलेटर दान देने जा रही है’’ जो जॉन एफ. केनेडी हवाई अड्डे पर आएगा।