दुनिया भर में कोरोना वायरस के 1,118,059 मामले, 59,206 मौतें
कोरोना वायरस ने इटली, अमेरिका, स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन में कहर मचाया है। पिछले 24 घंटों में दुनिया भर में रिकॉर्ड कोरोना वायरस के 83000 से ज्यादा मामले मिले हैं जबकि करीब 6000 लोगों की मौत हुई है। विशेषज्ञ आगाह कर रहे हैं कि दुनिया भर में covid -19 से 11 लाख लोगों के प्रभावित होने का आंकड़ा कुल संक्रमण का एक छोटा सा हिस्सा हो सकता है क्योंकि इसकी जांच प्रणाली अब भी बड़े पैमाने पर उपलब्ध नहीं है।
अमेरिका में covid -19 संक्रमण के कारण करीब 1500 लोगों की मौत हो गई जो यह महामारी फैलने के बाद दुनिया के किसी भी देश में 24 घंटों में मृतकों की सबसे अधिक संख्या है। ‘जॉन्स हॉप्किन्स’ विश्वविद्यालय के ट्रैकर ने यह आंकड़ें दिए हैं। अमेरिका में इस संक्रामक रोग से अब तक 7402 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस के अब तक 2.77 लाख केस सामने चुके हैं। जो दुनिया भर में मिले केसों की संख्या का 25 फीसदी है।
कोविड-19 मरीजों की संख्या के मामले में अमेरिका, इटली, स्पेन, जर्मनी के बाद फ्रांस 5वें नंबर पर पहुंच गया है। फ्रांस में शुक्रवार को कोरोना वायरस से अस्पताल में 1120 लोगों की मौत हो गई। संक्रमण से रोजाना होने वाली मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। इस महामारी से अब तक फ्रांस में कुल 6507 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां केसों की संख्या 82,165 हो गई है।