यूपी में कोरोना ने मारी छलांग, पिछले 24 घंटे में 44 नए केस
लखनऊः कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि राज्य सरकारें इस पर काबू पाने के लिए हर तरह का प्रयास कर रही हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश से चौकाने वाला आंकड़ा समाने आया है, जहां कोरोना से पिछले 24 घंटों के भीतर 44 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रदेश में बीते दिन 121 लोग कोरोने पॉजिटिव थे जो अब 170 से अधिक हो गए हैं। वहीँ हरियाणा में 8 नए मामले दर्ज हुए हैं| देश में आज अबतक 94 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है|
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के आइसोलेश प्रभारी डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया है कि कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 34 नए मामले सामने आए हैं।
आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने बताया है कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 28 लोगों का टेस्ट किया गया है, जिसमें छह लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। आगरा में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 18 हो गई है, जिनमें से 8 को छुट्टी दे दी गई है।