भारत में कोरोना से अब तक 73 मौतें, संक्रमितों की संख्या 2586 हुई
नई दिल्ली: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2183 हो गए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना के मामले 2301 हो चुके हैं। अभी तक कोरोना संक्रमण से 156 लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 56 लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है।
वहीं वेबसाइट https://www.covid19india.org के अनुसार कोरोना के कुल आंकड़े 2586 बताए जा रहे हैं और मरने वाले लोगों की संख्या 73 बतायी गई है। राजस्थान में शुक्रवार को 21 नए मामले सामने आए हैं, इनमें 9 लोगों का तब्लीग़ी जमात से सम्बन्ध है। आंध्रा प्रदेश में आज 12 और गुजरात में 7 नयी मामले सामने आये हैं|
दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए तीन विदेशी नागरिकों सहित चार जमाती मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरूवार रात को कोविड-9 से संक्रमित पाये गये हैं। ये चारों भोपाल में दो मस्जिदों में रह रहे थे।
मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ””भोपाल में विदेशी जमातों में शामिल होने आए जमातियों की सुरक्षा की दृष्टि से 65 व्यक्तियों के नमूने लिए गए थे जिनमें से चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शेष नमूने निगेटिव आए हैं। जमातियों में से तीन विदेश के नागरिक हैं। एक व्यक्ति ओडिशा के भुवनेश्वर का है।’’ उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित पाये गये विदेशी नागरिकों में एक आइबरी कोस्ट से एवं दो म्यांमार के रहने वाले हैं।”