CISF के 11 जवान हुए कोरोना वायरस से संक्रमित
मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात 11 CISF जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा, एयरपोर्ट पर तैनात व संक्रमित जवानों के संपर्क में आने वाले बाकी 142 जवानों को क्वारंटाइन किया गया है। आज 7 जवानों के टेस्ट में संक्रमित होने की पुष्टी हुई है। इसके अलावा, 4 जवानों में संक्रमण की पुष्टि कल ही हो गई थी।
यह पहली बार अर्ध सैनिक बल के जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है बल्कि इससे पहले भी जवानों के संक्रमित होने के मामले सामने आ चुके हैं। बता दें कि 29 मार्च को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी और केंद्रीय औद्योगिक सुरबक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। ये अर्धसैनिक बलों में इस बीमारी के शुरुआती मामले थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी।
बीएसएफ का यह अधिकारी (57) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में टकनपुर इलाके में बल की अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में तैनात था। अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित अधिकारी के उनके परिवार के एक सदस्य से संक्रमित होने का संदेह था। यह सदस्य हाल ही में ब्रिटेन से लौटा था।