अस्पताल की छठी मंज़िल से कूदकर जान देने का प्रयास
निजामुद्दीन मरकज से निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था यह शख्स
नई दिल्ली: दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज से निकाल कर कुछ मरीजों को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. भर्ती मरीजों में से एक ने आज 6 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. अस्पताल प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया ताकि ऐसी घटनाए दोबारा न हो. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा निजामुद्दीन मरकज को कोरोनावायरस हॉटस्पॉट (जहां संक्रमित लोगों की संख्या ज्यादा है) घोषित किया गया है. वहां पर 8 दिन तक एक धार्मिक आयोजन में कई देशों के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से अबतक 90 से ज्यादा लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आ चुका है, जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने मुख्य मौलवी मौलाना साद और छह अन्य को आरोपी बना कर केस फाइल किया है. बता दें कि मार्च में कई देशों के हजारों तबलीगी जमात के सदस्यों ने यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था, जिसमें कोरोनोवायरस से जुड़े चेतावनियों और सावधानियों की अवहेलना की गई थी.