दुनिया भर में कोरोना वायरस से 44 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत
नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है। विश्वभर में कोरोना संक्रमण के मामले 885,221से अधिक हो गए हैं। अब तक 44,212 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 185,208 इस बीमारी से ठीक हुए हैं। इस वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप अभी अमेरिका पर है। यहां 189,711 से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। फ्रांस में मरने वालों का कुल आंकड़ा 3,523 तक पहुंच गया है। बता दें कि कोरोना के कारण सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका, इटली, स्पेन, चीन और जर्मनी हैं। कोरोना के कारण अब तक सबसे अधिक मौतें इटली में हुई हैं।
जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा 4,000 पार कर गया है। यहाँ इस समय दुनिया में सबसे अधिक कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मौजूद हैं। कोरोना वायरस के कारण अमरीका में बीते 24 घंटों में 865 लोगों की मौत हुई है जो एक दिन में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2,071 के पार हो चुकी है। अब पाकिस्तान में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले पंजाब में हैं जबकि इससे पहले सबसे अधिक मामले सिंध में थे। पंजाब में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 708 है जबकि सिंध में यह संख्या 676 है। पाकिस्तान में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
कनाडा में मौत का आंकड़ा 101 के पार चला गया है और देश में संक्रमित लोगों की संख्या 8,500 है। देश के सभी 10 प्रांतों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है और लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है।