भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1900 के पार, मरने वालों की संख्या 53 हुई
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। निजामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी जमात का जलसा देश में कोरोना के संक्रमण का बड़ा स्त्रोत बन चुका है। देशभर में कोरोना वायरस से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 1917 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 281 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से 167 लोग ठीक हो चुके हैं।
वेबसाइट https://www.covid19india.org के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक कुल केस की संख्या 325 हो गई है। शुरू से बेहद संवेदनशील माने जा रहे महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या अब 12 हो चुकी है। इस बीच दिल्ली के कैंसर अस्पताल के डॉक्टर कोरोना से संक्रमित होने का मामला सामने आने के बाद अब दिल्ली के एक और बड़े अस्पताल सफदरजंग के दो रेजिडेंट डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने की खबर है। इन दो मामलोंं से पहले मोहल्ला क्लीनिक के भी दो डॉक्टरों के संक्रमित होने का मामला सामने आ चुका है। यह अब तक चौथा मामला है जब इस घातक वायरस से कोई डॉक्टर संक्रमित हुआ है।
भारत में अब तक 1917 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 53 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 167 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है, जहां अब तक 325 कंफर्म केस आए हैं, जिसमें 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित दो व्यक्तियों की जिला अस्पताल में मौत हो गई। यहां कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 6 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। 24 घंटे के अंदर, अब यहां पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में अब तक 37 मामले सामने आए हैं।
बिहार में सोमवार को कोरोना के सात और मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई थी और वहीं आज सुबह एक और मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इस तरह अब बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हो चुकी है। बता दें कि एक पॉजिटिव मरीज की पहले ही मौत हो चुकी है वहीं एक महिला की जांच रिपोर्ट इलाज के बाद पॉजिटिव पाई गई थी जिसके बाद उसे अस्तपाल से छुट्टी दे दी गई थी।
राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ पैर पसार रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 15 नए केस सामने आए हैं। इनमें डूंगरपुर, अजमेर, झुंझुनूं और जयपुर में 1-1 मामला आया है। वहीं ईरान से राजस्थान पहुंचे 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
इंदौर, उज्जैन एवं भोपाल में 19 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की मंगलवार को पुष्टि होने के साथ ही मध्य प्रदेश में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 86 हो गई। इनमें से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इंदौर में मंगलवार को 17 नए मामले आए, जबकि भोपाल एवं उज्जैन में एक-एक नया मामला सामने आया।
गुजरात में भी एक ही दिन में 8 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 82 हो गई है। राज्य में मंगलवार शाम से लेकर बुधवार सुबह 11 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 8 नए मामले सामने आए है। ये सभी मामले अहमदाबाद में दर्ज किए गए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 82 पर पहुंच गई है। प्रदेश में इस वायरस से अभी तक छह लोगो की मौत हो चुकी है। हालांकि, इस वायरस से छह लोग स्वस्थ होकर घर भी पहुंच गए हैं।