भारतीय रेलवे 20000 बोगियों को बनायेगा आइसोलेशन वॉर्ड
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। भारतीय रेलवे देश में आइसोलेशन वॉर्ड की क्षमता बढ़ाने के लिए भारतीय रेल के 20000 बोगियों को तैयार कर रहा है। कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए इन बोगियों का उपयोग क्वारंटाइन के लिए किया जा सकेगा। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इन 20 हजार कोचों में 3.2 लाख बेड तैयार हो सकते हैं।
रेलवे बोर्ड ने सोमवार (30 मार्च) को रेलवे के जोनल मैनेजरों को लेटर भेजा है। लेटर में कहा गया, 'कोविड-19 से लड़ने की तैयारियों के तहत 25 मार्च को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में सलाह दी गई थी कि मेडिकल डिपार्टमेंट के साथ परामर्श करते हुए कुछ डिब्बों को आइसोलेशन वॉर्ड में तब्दील किया जा सकता है। इस सिलसिले में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं, अनेक जोन रेलवे के चिकित्सा विभाग और आयुष्मान भारत से बातचीत की गयी।’ इसमें कहा गया, ‘‘भारतीय रेलवे को ऐसे बीस हजार डिब्बों को बदलने की जरूरत पड़ सकती है जिनमें शुरूआत में पांच हजार डिब्बों को आइसोलेशन वॉर्ड बनाया जाएगा।’