लखनऊ: गोमतीनगर विस्तार के हासेमऊ गांव में कोरोना वायरस
कोविड 19 से बचने के लिए लाक डाउन का पूर्ण पालन किया जा रहा है। इस
दौरान आसपास के विभिन्न भवन निर्माण स्थलों पर फंसे मजदूरों और उनके
परिवारों को गांव वालों की तरफ से हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।
प्रदेश के दूसरे हिस्सों से मजदूरी करने आए इन कामगारों को काम बन्द होने
के चलते खाने रहने की परेशानी होने लगी है।

इनको पलायन करने से रोकने और सुरक्षित रखने के लिए ग्रामीणों द्वारा इनसे
अपने कार्य स्थल पर ही रुकने की अपील की गई । महामारी की गंभीरता को
देखते हुए सभी मजदूरों ने रुकने का निर्णय लिया।

गांववालों की ओर से इन मजदूर परिवारों के लिए राशन, पानी आदि की व्यवस्था
की जा रही है।
राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए
मजदूरों को आटा, दाल चावल, दूध आदि वितरित किया जा रहा है।
इस कार्य में गांव के विनोद यादव, रामकरन यादव, दिलीप यादव, आकाश, राम
समझ सहित पूरा गांव आर्थिक सहयोग कर रहा है।