न्यू इंडिया एश्योरेंस स्वास्थ्य कर्मचारियों को देगी 50-50 लाख रुपये का बीमा कवर
नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की न्यू इंडिया एश्योरेंस डाक्टरों, नर्स और अन्य स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को 50-50 लाख रुपये का बीमा कवर देगी।
स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज में दिन-रात जुटे हैं। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा है, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को स्वास्थ्य कर्मियों के लिये जो घोषणा की थी, उस बारे में न्यू इंडिया एश्योरेंस ने देश भर में 22.12 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को 50-50 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया है।’’
यह वित्त मंत्री द्वारा पिछले बृहस्पतिवार को घोषित 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का हिस्सा है। डाक्टर, नर्स, पैरामेडिकल कर्मचारी, साफ-सफाई से जुड़े कर्मचारी समेत कुछ अन्य बीमा कवर के दायरे में आएंगे। सीतारमण ने कहा कि बीमा कवर तीन महीने के लिये होगा।