कोरोना वायरस: दुनिया भर में 723,732 मामलों की पुष्टि, मौत का आंकड़ा 34 हजार के पार
नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 723,732 हो गई है, जबकि इस घातक वायरस से 34 हजार लोगों की मौत हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका में मृत्यु दर अगले दो सप्ताह में अपने चरम पर पहुंच सकती है और इस प्रकार सामाजिक दूरी के दिशा निर्देशों को बढ़ाया जा सकता है। इटली में हर रोज सैकड़ों लोगों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं लिहाजा यहां लॉकडाउन का विस्तार किया जा सकता है।
इतालवी अधिकारियों ने कहा कि वे कोरोनोवायरस महामारी को रोकने के लिए एक महीने के लॉकडाउन का विस्तार करेंगे। देश में मौतों की संख्या 10,779 और संक्रमित करीब 100,000 की संख्या तक पहुंच गई।नागरिक सुरक्षा सेवा ने रविवार को 756 लोगों की मौत की सूचना दी। वहीं कोविड -19 के आधिकारिक रूप से पंजीकृत मामलों की संख्या 5,217 बढ़कर 97,689 हो गई।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,228 हो गई है। यहां पिछले 24 घंटों में 209 लोगों की मौत हुई है। मेक्सिको ने भी अपने 13 करोड़ नागरिकों को घरों में रहने के लिए कहा है। नाइजीरिया के राष्ट्रपति महमादु बुहारी ने भी देश भर में लॉकडाउन लगा दिया है।
ईरान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 123 मौतें हुई हैं। इसके साथ ही यहां कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 2,640 हो गई है और संक्रमण के कुल मामले 40 हज़ार के क़रीब पहुंच गए हैं। इस बीच ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कोरोना वायरस की महामारी को लेकर सरकार की हो रही आलोचना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रूहानी ने कहा कि कड़े आर्थिक प्रतिबंधों के बावजूद कोरोना वायरस की महामारी से ईरान मज़बूती से लड़ रहा है। रूहानी ने कहा कि ईरान में कोरोना वायरस को लेकर सरकार की अंतर्राष्ट्रीय आलोचना सियासी जंग है।
स्पेन ने रविवार को गत 24 घंटों में रिकॉर्ड 838 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत की पुष्टि की। इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से मरने वालों की तादाद 6,528 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि स्पेन में अबतक 78,797 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस प्रकार देश में 24 घंटे के भीतर संक्रमितों की संख्या में 9.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कोरोना वायरस से इटली के बाद स्पेन दूसरा देश है जहां पर सबसे अधिक मौतें हुई हैं।
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद रविवार को बढ़कर 1526 हो गई। दूसरी ओर सरकार इस संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए अपने प्रयास तेज कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मुल्क में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित पंजाब है, जहां 558 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद सिंध में 481, खैबर पख्तूनख्वा में 188, बलूचिस्तान में 138, गिलगित-बाल्टिस्तान में 116, इस्लामाबाद में 43 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में दो लोग इस घातक विषाणु की चपेट में आए हैं। देश में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से 13 लोगों की मौत हो चुकी है, 11 की हालत नाजुक है और 25 मरीज ठीक हो चुके हैं।