जौनपुर से आई तीन छात्राओं को आशा वेलफेयर फाउंडेशन ने पहुँचाया राशन
लखनऊ ।पूरा देश जहां कोरोना को लेकर लॉक डाउन चल रहा है वही कई निवासियों को राशन की दिक्कत हो रही है। जौनपुर से आई तीन छात्राएं भी राशन की किल्लत का शिकार हो गईं। राजधानी के गाजीपुर थाने से प्राप्त सूचना के आधार पर छात्राओं को राशन से संबंधित सामग्री उपलब्ध करवाई। छात्राओं ने बताया की लॉक डाउन के कारन घर से मदद नही आ पा रही है और बाहर निकलने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आशा वेलफेयर फाउंडेशन की सचिव ज्योति मेहरोत्रा,प्रेसिडेंट सोनी वर्मा ने स्थानीय पुलिस की मदद से छात्राओं तक राशन पहुचाया।
सचिव ज्योति मेहरोत्रा ने बताया कि छात्राओं की आगे भी मदद होती रहेगी
आशा वेलफेयर फाउंडेशन अपने स्तर से इस लॉक डाउन के दौरान हर सम्भव मदद कर रही है।लखनऊ में सोनी वर्मा एवं ज्योति मेहरोत्रा,कानपुर में सुमित श्रीवास्तव जरूरतमंद को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध करवा रहें है