SBI ने ब्याज दर में 0.75% की भारी कटौती की
नई दिल्ली: कोरोना वायरस संकट के बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने ब्जाज दर में 0.75% की भारी कटौती की है। बैंक के इस फैसले के बाद आपकी ईएमआई की रकम घट जाएगी। बैंक का यह फैसला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो दर में कटौती के बाद आया है।
नई ब्याज दर एक अप्रैल 2020 से लागू होंगी। एसबीआई ने एक वक्तव्य में कहा है कि बाहरी मानक दर से जुड़ी कर्ज दर को 7.80 प्रतिशत से घटाकर 7.05 प्रतिशत वार्षिक कर दिया गया है जबकि आरएलएलआर को 7.40 प्रतिशत से घटाकर 6.65 प्रतिशत पर ला दिया गया है।
SBI के इस फैसले के बाद कर्जधारकों को होम लोन पर ब्याज दरों में कटौती का फायदा होगा। इसके अलावा एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में भी कटौती की है जो 28 मार्च यानि शनिवार से प्रभावी हैं।
RBI ने रेपो रेट में भी 75 बेसिस पॉइट्स की बड़ी कटौती का ऐलान किया। कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए रिजर्व बैंक ने टर्म लोन की ईएमआई यानी मासिक किस्तों को चुकाने में तीन महीने की छूट दी है।