यूरोप, अमरीका में बेलगाम हुआ कोरोना वायरस, भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 933 हुए
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी ने यूरोप में 20,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है। एएफपी द्वारा शनिवार को एकत्रित किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। कुल 3,37,632 मामलों में से 20,059 मौतों के साथ यूरोप अब सबसे अधिक प्रभावित महाद्वीप है। कोविड-19 बीमारी ने इटली में 10,023 और स्पेन में 5,812 लोगों की जान ली है।
अमरीका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या तेज़ी बढ़ रही है, खबर लिखे जाने तक अमरीका में यह संख्या 112,560 है जिसमें नए मामलों की तादाद 8,434 हो गयी है जबकि कुल 1,878 लोगों की मौत हो चुकी है, इटली में आज भी 889 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, इटली कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 10 हज़ार को पार कर गयी है वहीँ स्पेन में आज भी 674 की मौत हुई|
भारत में कोरोना वायरस के मामलों के लगातार बढ़ रहे हैं और इनकी संख्या 933 तक पहुँच गयी है, worldometers.info आज भारत में नए केसों की संख्या 46 रही जबकि आज कोई मौत दर्ज नहीं की गयी|
देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर एक मीडिया ब्रीफिंग में उन्होंने कहा कि सामाजिक मेल मिलाप को कम करने तथा बंद को 100 फीसदी सुनिश्चित करने के लिये संयुक्त प्रयास किये जा रहे हैं। मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के मामले शनिवार को बढ़कर 918 हो गए जबकि मृतकों का आंकड़ा 19 है।
अग्रवाल ने कहा कि सरकार उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है जहां इस बीमारी के अत्यधिक मामले सामने आए हैं। साथ ही राज्यों के साथ, संक्रमित व्यक्तियों के संपर्कों का पता लगाने, सामुदायिक निगरानी और इस बीमारी की रोकथाम की रणनीति के कड़ाई से कार्यान्वयन के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर राज्य में कोविड-19 के लिए अस्पतालों की स्थापना पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है और खास तौर पर कोविड-19 के लिए अस्पताल और खंड तैयार कर पर जोर दिया जा रहा है।