महज 30 सेकंड में रेडमी ने बेच डाले 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के यह दो फोन
नई दिल्ली: रेडमी के स्मार्टफोन्स ने नया रिकॉर्ड बनाया है। महज 30 सेकंड में रेडमी के दो फोन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के बिक गए हैं। यह फोन Redmi K30 Pro और Redmi K30 Pro जूम एडिशन हैं। इन स्मार्टफोन को इस हफ्ते ही लॉन्च किया गया है। Redmi के इन दोनों स्मार्टफोन्स की आज पहली सेल थी। रेडमी ने सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म Weibo के जरिए कन्फर्म किया है कि सिर्फ 30 सेकंड्स में 100 मिलियन युआन (करीब 105 करोड़ रुपये) से ज्यादा कीमत के फोन बिक गए हैं।
हालांकि, रेडमी ने यह नहीं बताया है कि चीन में हुई इन स्मार्टफोन की पहली सेल में कितने स्मार्टफोन बिके हैं। GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने पहली सेल में Redmi K30 Pro और Redmi K30 Pro जूम एडिशन के 25,000 से ज्यादा यूनिट बेची हैं। Redmi K30 Pro स्मार्टफोन मूनलाइट वाइट, स्काई ब्लू, पर्पल और स्पेस ग्रे इन 4 कलर में आ रहा है। रेडमी का 5G डिवाइस केवल चीन में उपलब्ध है। अगर लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Redmi K30 Pro को भारत में Poco ब्रैंड के तहत लॉन्च किया जा सकता है।