दुनिया भर में कोरोना वायरस से 24000 से ज्यादा मौतें
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले दुनिया भर में थम नहीं रहे हैं। भले ही अमेरिका में चीन की तरह मौतें नहीं हुई हैं लेकिन पॉजिटिव केसों के मामले में अब अमेरिका नंबर वन है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और करीब 2800 लोगों की मौत हुई है। नए केस के मामले में अमेरिका (USA) एक बार सिर्फ टॉप पर रहा है, यहां 17000 नए मामले सामने आए हैं।
अमेरिका में 24 घंटे में ही 17000 से ज्यादा नए केस सामने आने के बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 85,435 हो गई है। पूरी दुनिया में कोरोना के कुल मामले 5,31,000 से भी ज्यादा हो गए हैं जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 24070 के करीब है। अमेरिका में कल 268 लोगों की मौत हो गयी जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1295 हो गयी है। स्पेन में 8271 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 57786 हो गई है। इस देश में कल 718 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई और कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4365 हो गई है। इटली में अब तक 6203 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है।
कोरोना वायरस से यूरोप में 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इनमें इटली में 8203, स्पेन में 4365 और फ्रांस में 1696, नीदरलैंड में 434, बेल्जियम में 220 लोगों की मौत शामिल है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित महाद्वीप यूरोप में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2.75 लाख से ज्यादा है। यह वायरस सबसे पहले दिसंबर में चीन में सामने आया था।