आर्थिक पैकेज की घोषणा से शेयर बाजार झूमा
मुंबई: कोरोना वायरस के मामलों पर लगाम लगाने को लेकर किए गए लॉकडाउन से इकॉनमी पर पड़ने वाले असर को दूर करने के लिए वित्त मंत्री द्वारा गुरुवार को 1.70 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा से बाजार गदगद दिखा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स तथा एनएसई (NSE) का निफ्टी दोनों ही लगातार तीसरे सत्र में बड़ी तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स 1410.99 अंक (4.94%) उछलकर 29,946.77 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 323.60 अंकों (3.89%) की तेजी के साथ 8,641.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,099.91 का ऊपरी स्तर तथा 28,566.34 का निचला स्तर छुआ। वहीं निफ्टी ने 8,749.05 का उच्च स्तर और 8,304.90 का निम्न स्तर छुआ।
कोरोना वायरस से पस्त इकॉनमी को राहत देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ के स्पेशल पैकेज का ऐलान किया। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि गरीबों के लिए खाने का प्रबंध किया जाएगा। इसके अलावा, डीबीटी के जरिए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर भी किए जाएंगे। सरकार ने जो बड़ा ऐलान किया है, उसमें 3 महीनों तक ईपीएफ में एम्प्लॉयी और एम्प्लॉयर दोनों के हिस्से का योगदान सरकार करेगी। यह वहां लागू होगा, जहां 100 से कम कर्मचारी हैं और 90 फीसदी 15 हजार से कम वेतन पाते हैं।
दिनभर के कारोबार में बीएसई पर 24 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तथा चार कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 39 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 11 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।
बीएसई पर इंडसइंड बैंक के शेयर में सर्वाधिक 45.07 फीसदी, भारती एयरटेल में 11.23 फीसदी, एलऐंडटी में 9.57 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 8.06 फीसदी तथा कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 7.66 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर भी इंडसइंड बैंक के शेयर में सर्वाधिक 46.03 फीसदी, एलऐंडटी मे 10 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 9.27 फीसदी, भारती एयरटेल में 8.37 फीसदी तथा हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 7.04 फीसदी की तेजी देखी गई।
बीएसई पर मारुति के शेयर में सर्वाधिक 3.05 फीसदी, टेक महिंद्रा में 2.60 फीसदी, सन फार्मा में 2.45 फीसदी तथा रिलायंस के शेयर में 0.60 फीसदी की गिरावट देखी गई। एनएसई पर गेल के शेयर में सर्वाधिक 3.31 फीसदी, एचसीएल टेक में 2.60 फीसदी, सन फार्मा में 2.55 फीसदी, टाटा स्टील में 2 फीसदी तथा टेक महिंद्रा के शेयर में 1.29 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई।