पूरे पश्चिम बंगाल में 31 मार्च तक कर्फ्यू लागू करने की घोषणा
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समूचे पश्चिम बंगाल में 31 मार्च शाम 5 बजे तक कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की है। अभी तक बंगाल के केवल दो जिलों में कुल सात लोगों को कोरोना वायरस (Covid-19) से पीड़ित पाया गया है।
भारत में अभी तक कुल 446 मरीज कोविड-19 से पीड़ित पाये गये हैं। अभी तक पूरे देश में कुल नौ लोगों की कोरोना की वजह से मौत होने की पुष्टि हुई है।
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पूरे राज्य में कर्फ्यू लागू किया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (24 मार्च) को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को लॉकडाउन करने का आदेश दिया।
चीन के वुहान शहर से दुनिया के 190 से ज्यादा देशों में फैल चुके कोरोना वायरस कोविड-19 से अभी तक भारत में नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
पूरी दुनिया में इस वायरस से 16,747 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया में 386,406 मामले अभी तक सामने आ चुके हैं।