SBI देगा कोरोना स्पेशल लोन, ब्याज दर होगी 7.25%
मुंबई: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने कोरोना वायरस के असर से प्रभावित कारोबारियों को अतिरिक्त फंडिंग के लिए एक योजना तैयार की है। कोविड-19 इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन (CECL) आगामी 30 जून तक लागू रहेगी और यह कैपिटल लिमिट के 10% के समतुल्य होगा। इसके तहत अधिकतम 200 करोड़ रुपये का कर्ज मिल सकेगा।
सीईसीएल के तहत कर्ज की ब्याज दर 7.25% होगी और इसके लिए कोई प्रॉसेसिंग शुल्क या प्रीपेमेंट पेनल्टी नहीं ली जाएगी। यह स्कीम लॉन्च करने वाला एसबीआई पहला बैंक है और उम्मीद की जा रही है कि इसकी देखादेखी अन्य सरकारी बैंक भी करेंगे।