कोरोना और कनिका: सैकड़ों की जान सांसत में, 68 लोगों की जांच, 100 से ज्यादा की लिस्ट तैयार
लखनऊ: सिंगर कनिका कपूर की लापरवाही से सैकड़ों की जान पर बन आई है। कोरोना वायरस से संक्रमित सिंगर ने पार्टी में कई लोगों से मुलाकात की और बड़ी शख्सियतों के साथ तस्वीर भी ली। इस दौरान किसी को भी इल्म नहीं था कि कनिका कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। सिंगर के संक्रमित होने की खबर आने के बाद सैकड़ों लोग सकते में पड़ गए हैं।
सरकार इसे गंभीरता से ले रही है और उन सभी लोगों को चिन्हित कर रही है, जो सिंगर के संपर्क में आए हैं। अभी तक 68 लोगों की जांच के लिए नमूने लिए गए हैं। साथ ही 100 से ज्यादा लोगों की लिस्ट तैयार की गई है जिनकी जांच कराई जाएगी।
11 मार्च को लंदन से लखनऊ आईं कनिका ने कथित रूप से एयरपोर्ट पर जांच कराए बिना खुद को 14 दिन तक अलग रखने की बजाय लगातार पार्टियों में शामिल होती रहीं। कनिका के खिलाफ लखनऊ के सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कनिका कपूर का घर लखनऊ में है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि महानगर के कई इलाकों की दुकानें आदि बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। यह आदेश 23 मार्च या फिर अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगा।