कोरोना के संक्रमण से बचीं वसुंधरा, बेटे की रिपोर्ट का अभी इंतज़ार
जयपुर:राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया कोरोना वायरस के संक्रमण से बाल-बाल बच गई हैं। कोरोना संक्रमित सिंगर कनिका कपूर के संपर्क में आने के बाद पूर्व सीएम वसुंधरा ने कोरोना का टेस्ट कराथा, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
कनिका कपूर को कोरोना वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि होने के बाद वसुंधरा अपने घर में क्वारंटीन हो गई थीं। साथ उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जो कि अब निगेटिव आया है। इस पार्टी में उनके बेटे और सांसद दुष्यंत भी मौजूद थे, जो अभी सेल्फ आइसोलेशन में हैं। अभी तक दुष्यंत की जांच की रिपोर्ट नहीं आई है।
वसुंधरा ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि, 'कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गई थी। कनिका कपूर, जो कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं। सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं।'