लखनऊ में आंशिक’लॉकडाउन’, 23 मार्च तक सभी दफ्तर और अन्य प्रतिष्ठान बंद
लखनऊ: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आंशिक 'लॉकडाउन' लागू कर दिया गया है। लखनऊ के जिलाधिकारी ने आदेश जारी करके कहा है कि 23 मार्च तक सभी दफ्तर और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इस लॉकडाउन के बावजूद आम लोगों को खास समस्या नहीं होगी क्योंकि अस्पताल, मेडिकल स्टोर, रसोई गैस, दूध और राशन की दुकानें खुली रहेंगी।
यह पूरा मामला बॉलिवुड सिंगर कनिका कपूर समेत कुल चार लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर शुरू हुआ। कहा जा रहा है लंदन से लौटने के बाद कनिका कपूर लखनऊ में एक पार्टी में शामिल हुई थीं। सूत्रों के मुताबिक, इस पार्टी में कई नेता और हाई प्रोफाइल लोग भी शामिल हुए थे। ऐसे में कई और लोगों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है।
लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी करके लॉकडाउन की सूचना दी है। इस आदेश में कहा गया है, 'लखनऊ के खुर्रम नगर, विकास नगर, अलीगंज, महानगर, गुडंबा और इंदिरा नगर में सभी दफ्तर, संस्था और प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए हैं। 23 मार्च 2020 तक अथवा ये अगले आदेश तक ये सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।'