बहराइच में मिला कोरोना संदिग्ध एक और मरीज़
**दुबई से लौटे व्यक्ति को पुलिस ने isolation वार्ड में भर्ती कराया, संदिग्ध मरीजो की संख्या तीन हुई
रिपोर्ट– रमेश चंद्र गुप्ता
बहराइच: कोरोना वायरस को लेकर परसे दहशत के बीच ग्रामीणो की सूचना पर दुबई से करीब 3 साल बाद गांव लौटे युवक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रूपईडीहा पुलिस के सहयोग से गांव से उठाया और स्थानीय मेडिकल कालेज के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। इस बीच विदेश से लौटे मर्चेन्ट नेवी कर्मी सोनू कुमार की संदिग्ध कोरोना संक्रमित पत्नी सोनिका को भी कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार रूपईडीहा थाने के दुविधापुर गांव निवासी संतोष (35) पुत्र भूलन करीब 3 वर्ष बाद हवाई मार्ग से गांव लौटा और कोरोना की दहशत के बीच युवक को सदी, जुकाम, बुखार देख ग्रामीणो ने स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रूपईडीहा थाने की पुलिस के सहयोग से युवक को उसके गांव से उठाया और जिला अस्पताल के कोरोना आइसोलोशन वार्ड में भर्ती करा दिया। सीएमओ डा0 सुरेश कुमार सिंह का कहना है कि तीनो संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीजो के खून का नमूना केजीएमयू लखनऊ भेजा गया है ताकि वस्तुस्थिति ज्ञात हो सके।