आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज़ दो सप्ताह के लिए स्थगित
लखनऊ: कोरोना वायरस के मद्देनजर, इमामे जुमा मौलाना कलबे जवाद नकवी ने एलान किया है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के मद्देनजर 20 और 27 मार्च 2020 को लखनऊ की आसिफी मस्जिद में नमाजे़ जुमा नहीं होगी।
मौलाना कलबे जवाद नकवी ने भारत के विभिन्न शहरों में मौजूद अन्य इमामों से भी नमाज़े जुमा 2 सप्ताह के लिये स्थगित करने की अपील की है। मौलाना ने कहा कि पुरी दुनिया की तरह हमारा देश भारत भी इस वायरस की ज़द में है, डॉक्टरों ने भीड़ भाड की जगहों पर जाने से मना किया है और इस वायरस से बचने के लिए निर्देश जारी किए हैं जिन पर अमल करना हमारा फर्ज है।
मौलाना ने कहा है कि हमारे मराजाए किराम ने भी इस संबंध में सावधानी बरतने के लिए कहा है और डॉक्टरों के निर्देशों पर अमल करने की हिदायत दी है , इस लिए हम पूरे भारत देश में मौजूद इमामों से अपील करते हैं कि अगले दो हफ्तों के लिए जुमे की नमाज़ स्थगित करें और इस वायरस से बचने और इसकी समाप्ती के लिये दुआ करें।