कोरोना वायरस: दिल्ली में राजघाट, कुतुब मीनार और लाल किले समेत सारे स्मारक बंद
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। इसके बढ़ते संक्रमण के चलते एएसआई ने अपने सारे स्मारक बंद कर दिये हैं। राजघाट, कुतुब मीनार और लाल किले को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली में स्कूल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मॉल सब बंद कर दिये गए हैं। राजधानी में अबतक 8 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एएसआई ने कहा कि सभी टिकट वाले स्मारक इस महीने के अंत तक बंद रहेंगे और उन्होंने अपने परिसर में फिल्मांकन, फोटोग्राफी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए दी गई सभी अनुमति रद्द कर दी हैं।
संक्रमण से मंगलवार को मुंबई के 64 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इस वायरस से मौत का देश में यह तीसरा मामला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 126 पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से महाराष्ट्र में मौत का यह पहला मामला है जबकि मृतक की पत्नी की हालत स्थिर है।