मध्य प्रदेश: फ्लोर टेस्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची बीजेपी
मध्य प्रदेश: एमपी विधानसभा में फ्लोर टेस्ट टलने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायकों ने राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। बीजेपी विधायकों ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर उनसे जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट आयोजित करने का आदेश देने का अनुरोध किया। इस बीच लालजी टंडन ने बीजेपी विधायकों को आश्वासन दिया कि कोई भी आपके अधिकारों का उल्लंघन नहीं करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि उचित कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, राज्यपाल से मिलने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार ने बहुमत खो दिया है और उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। फ्लोर टेस्ट होना चाहिए और बहुमत की सरकार यहां बने। वहीं, बीजेपी सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट पहुंची, जहां उसने जल्द से जल्द बहुमत परीक्षण करवाने के लिए याचिका दायर की।
वहीं, मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि हमने आज राज्यपाल को 106 विधायकों का हलफनामा सौंपा है। आज उनके सामने बीजेपी के सभी विधायक मौजूद थे। इससे पहले कमलनाथ सरकार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने का निर्देश देने के अनुरोध के साथ शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।
राज्य के पूर्व महाधिवक्ता पुरूषेन्द्र कौरव ने यह जानकारी दी। राज्य में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के परिप्रेक्ष्य में यह याचिका दायर की गई। याचिका में कहा गया है कि प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री को 16 मार्च को सदन में शक्ति परीक्षण कराने का निर्देश दिया था, लेकिन इस निर्देश का कथित रूप से पालन नहीं किया गया है।