स्वार्थी नेताओं ने समाज को उल्लू बनाकर अपना उल्लू सीधा किया है : लक्ष्य
रायबरेली: लक्ष्य की रायबरेली टीम ने बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम जी की 86वीं जयंती के अवसर पर संकल्प दिवस रायबरेली के गांव बहादुर नगर में बड़ी धूमधाम से मनाया जिसमें कई गाँवों के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, महिलाओं व् युवाओं की उपस्थिति तथा उनका जोश अपने मसीहा के प्रति श्रद्धा का भाव दर्शा रहा था | लक्ष्य की महिला कमांडरों ने गांव वासियों के साथ मिलकर मान्यवर कांशीराम जी को पुष्प अर्पित करके उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर लक्ष्य की महिला कमांडरों ने कई नाटकों का मंचन भी किया और अपनी ओजस्वी वाणी से सब का मन मोह लिया।
स्वार्थी नेताओं ने समाज को उल्लू बनाकर अपना उल्लू सीधा किया है । बहुजन समाज में स्वार्थी नेताओं की भरमार है, जो अपने छोटे – छोटे लालच में समाज के हितों को गिरवी रख देते हैं तथा अपने आकाओं के सामने नतमस्तक रहते हैं अर्थात उनकी गुलामी में लगे रहते हैं, उनके लिए वह स्वर्ग है। इसीलिए मान्यवर कांशीराम जी ने गुलाम या चमचों को समाज का सबसे खतरनाक व्यक्ति बताया है उन्होंने इन स्वार्थी नेताओं पर एक पुस्तक "चमचा युग" भी लिखी थी जिसमें उन्होंने चमचों के बारे में विस्तार से चर्चा की है तथा ये चमचे किस प्रकार से समाज के लिए खतरनाक हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है । इन स्वार्थी चमचों को ठिकाने लगाकर ही बहुजन समाज अपनी स्थिति में बदलाव ला सकता है। हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए, यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही ।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगर बहुजन समाज के नेताओं को त्याग की परिभाषा को समझना है तो कांशीराम जी के जीवन का अध्ययन कर लें, सब कुछ समझ आ जायेगा । उन्होंने कहा कि अगर बहुजन समाज के लोग ईमानदारी के साथ उनके बताये मार्ग पर एक – एक कदम भी रख दें तो सम्पूर्ण समाज का उद्धार स्वयं ही हो जायेगा |
इस संकल्प दिवस में लक्ष्य कमांडर छाया कौशल, रागिनी चौधरी, विजय लक्ष्मी गौतम, अनीता गौतम, चेतना राव, देवकी बौद्ध, मुन्नी बौद्ध, संघमित्रा गौतम, रेखा आर्या, नीलम चौधरी,सुमन कुष्माकर, राजकुमारी कौशल, कंचन नैना,विनय प्रेम, धर्म राज, प्रदीप कुमार बौद्ध, अनिल कुमार आनंद, कुलदीप बौद्ध, शैलेन्द्र आर्या, खुशी राम, राम सेतु, राम आसरे, महेश कुमार गौतम,एम एल गौतम, सुशील कुमार, मोहित कुमार, राम देव प्रधान, दिलीप कुमार रावत, राम बरन रावत, अमर सिंह,राम सरन,श्रवण कुमार, शीतला प्रसाद यादव, राम फेर ने हिस्सा लिया |