कोरोना ने दिलाई कमलनाथ सरकार को राहत
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। जिसके बाद मध्य प्रदेश विधानसभा में फिलहाल फ्लोर टेस्ट नहीं होगा। विधानसभा स्थगित करने के पीछे कोरोना वायरस के आतंक को कारण बताया गया है।
इससे पहले मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने कहा कि सभी लोग संविधान के तहत अपने दायित्व को निभाएं, ताकि मध्य प्रदेश का गौरव बरकरार रहे। प्रदेश की स्थिति को देखते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाएं। हालांकि सदन में अभी भी फ्लोर टेस्ट पर सस्पेंस बना हुआ है। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन में हंगामा शुरु हो गया था।
बताया जा रहा है कि बेंगलुरु में ठहरे 22 बागी विधायकों के लिए एक चार्टर्ड प्लेन तैयार खड़ा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया का इशारा मिलते ही प्लेन बागी विधायकों को लेकर भोपाल के लिए रवाना हो जाएगा।
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि राज्य की कमलनाथ सरकार बहुमत खो चुकी है और अब वह विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से भाग रही है। शिवराज सिंह चौहान का यह बयान सीएम कमलनाथ के राज्यपाल से मुलाकात के बाद आया है।