जिन लोगों को समाज का सहारा बनना था वो ही समाज पर बोझ बन गए : लक्ष्य
सीतापुर: लक्ष्य की महिला टीम ने बहुजन जनजागरण अभियान के तहत एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन सीतापुर के थाना मानपुर के गांव भिठौली में किया जिसमें गांव वासियो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया |
जिन लोगों को समाज का सहारा बनना था वो ही समाज पर बोझ बन गए | जिन लोगों से समाज को उम्मीद थी कि वो समाज के अधिकारों के लिए कार्य करेंगे, उन्ही लोगों ने अपने स्वार्थ में समाज को धोखा दिया | इस वर्ग में विशेषतौर से बहुजन समाज के दलित नेता आते है जिनका समाज के अधिकारों के लिए मुँह तक नहीं खुलता है यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही |
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ये दलित नेता बाबा साहब के अम्बेडकरवादी न बन सके बल्कि ये गाँधी के हरिजन ही बने हुए हैं और जब तक ये गाँधी के हरिजन बने रहेंगे तब तक समाज का भला नहीं हो सकता है | उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बहुजन समाज के लोग अपने हित के लिए स्वयंअपने घरों से बाहर निकलकर बहुजन समाज को जागरूक करे और सामाजिक क्रांति की बागडोर अपने हाथो में लें ताकि समाज के अधिकारों के लिए एक मजबूत संघर्ष किया जा सके |
लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज से आह्वान करते हुए कहा कि जो नेता अपने स्वार्थ में समाज पर बोझ बन रहें उनको दूर फेंक दो ताकि उनकी अक्ल ठिकाने लग सके |
इस कैडर कैम्प में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, लाजो कौशल, संघमित्रा गौतम,कंचन बौद्ध व लक्ष्य युथ कमांडर कुलदीप बौद्ध ने हिस्सा लिया तथा गांव के लोगों ने लक्ष्य टीम के कार्यों की जोरदार प्रशंसा की और उनके साथ जुड़कर कार्य करने की इच्छा जताई l