यूपी में भी कोरोना वायरस महामारी घोषित
22 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद
लखनऊ: कोरोना वायरस की दहशत यूपी के कई शहरों तक पहुंच चुकी है। योगी सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। इसके अलावा सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में यह फैसला लिया है। इस फैसले पर 20 मार्च को समीक्षा होगी जिसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।
इसके अलावा भी योगी ने बैठक में कई अहम फैसले लिए –
-सभी डॉक्टरों और पैरामेडिक्स कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए अभ्यस्त हों।
-सभी मेडिकल कॉलेजों में आइसोलेशन वॉर्ड बनाया जाए।
-सभी सीमाओं पर पर्याप्त सर्विलांस सिस्टम लगाया जाए।
-सभी जिलों के डीएम को राज्य की सीमाओं पर स्क्रीनिंग सेंटरों का निरीक्षण करने का आदेश।
-सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वॉर्ड के लिए उपयुक्त किट और सुरक्षित गियर उपलब्ध कराए जाएं।
बता दें कि यूपी में कोरोना वायरस में अब तक 11 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें आगरा और लखनऊ भी शामिल है। इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने भी 12 वीं तक के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। इस दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद दिल्ली और हरियाणा सरकार ने भी सभी स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमा हॉल को बंद करने का निर्णय लिया है।