Covid-19 के हमले से दुनिया भर में अब तक 3882 की मौत
संक्रमित लोगों की संख्या 11,1318 के पार, इटली और ईरान में हालात बेहद खराब
तेहरानः पूरे विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 110,000 के पार हो गई है। साथ ही इससे 3800 से अधिक व्यक्तियों की मौत हुई है। इस वायरस की चपेट में 100 देशों और क्षेत्र आए हैं। यह जानकारी सोमवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर एएएफपी की एक गणना में दी गई।
दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,11,318 के पार हो गई। विश्व भर में मरने वाले की संख्या 3882 हो गई है। चीन में घातक वायरस से 22 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 3,119 पर पहुंच गया है। कोरोना वायरस के कारण भारतीय यात्रियों पर कतर के पाबंदी लगान के बाद इंडिगो ने 17 मार्च तक दोहा के लिये उड़ानें रद्द कर दी है।
ईरान में पिछले 24 घंटे में सोमवार को 43 और लोगों की मौत के साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 237 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक सहायक अलीरजा वहाबजादेह ने एक ट्वीट में बताया, ‘‘ पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 595 नए मामले सामने आए हैं और प्रभावित लोगों की संख्या 7,167 तक पहुंच गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अब तक 2,394 लोग इससे ठीक हुए हैं।’’
चीन के बाहर कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक दक्षिण कोरिया में सोमवार को पिछले दो हफ्तों की तुलना में सबसे कम नए मामले सामने आए। कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (केसीडीसी) ने बताया कि रविवार को कुल 248 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।