बांग्लादेश ने पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 48 रन से मात दी
ढाका: बांग्लादेश ने 9 मार्च को ढाका में खेले गए पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 48 रन से मात दी। इसी के साथ बांग्लादेश ने 2 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 92 रन की मजबूत साझेदारी की। इकबाल 41, जबकि दास 39 गेंदों में 8 बाउंड्री की मदद से तेजतर्रार 59 रन बनाकर आउट हुए।
इनके बाद सौम्य दास ने मोर्चा संभाला और 32 बॉल में 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 62 रन ठोके। उनके अलावा मुशफिकुर रहीम ने 17, जबकि कप्तान महमुदुल्लाह ने नाबाद 14 रन की पारी खेल बांग्लादेश के स्कोर को निर्धारित 20 ओवरों में 200/3 तक पहुंचा दिया। विपक्षी टीम की ओर से सिकंदर रजा, क्रिस मोफू और वेस्ले माधेवेरे को 1-1 सफलता हाथ लगी।
टारगेट का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज तिनाशे कमुनहुकमावे (28) के अलावा टॉप ऑर्डर में कोई भी ना चल सका। आलम ये रहा कि टीम ने अपने 5 विकेट महज 69 रन पर ही गंवा दिए थे। हालांकि कप्तान सीन विलियम्स ने 20, जबकि सिकंदर रजा ने 10 रन की पारी खेलकर टीम को कुछ हद तक संभालने की कोशिश जरूर की।
उनके अलावा निचले क्रम में रिचमंड और डॉनल्ड त्रिपानो ने 20-20, जबकि कार्ल मुंबा ने 25 रन की पारी खेली, लेकिन टीम 19 ओवरों में महज 152 रन पर ही सिमट गई। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान, अमीनुल इस्लाम ने 3-3, जबकि शफीउल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन और अफीफ ने 1-1 शिकार किया।