बीजेपी की नेता जया प्रदा के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट
रामपुर (यूपी): मशहूर अभिनेत्री और भारतीय जनता (बीजेपी) की नेता जया प्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। जया प्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट उत्तर प्रदेश की रामपुर कोर्ट ने किया है। जया प्रदा ने रामपुर से बीजेपी की टिकट पर लोकसभा चुनाव-2019 में चुनाव लड़ा था। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान से वह हार गईं थी। जया प्रदा पर लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज हुआ था जिस मामले में कोर्ट ने यह कार्रवाई की है।
जया प्रदा हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं। जया प्रदा ने कई बेहतरीन हिंदी फिल्मों में काम किया है। जया प्रदा का जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ था। इनके पिता कृष्णा एक तेलुगू फिल्म फाइनेंशियर हैं। जया प्रदा को कई बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया है। उन्होंने बॉलीवुड में तकरीबन सैकड़ों फिल्में की हैं।