चीन में ईमारत ढही, कोरोना के 70 संदिग्ध मरीज़ मलबे में दबे, चल रहा था इलाज
पेइचिंग: कोरोना के कहर से जूझ रहे चीन में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां क्वांझू शहर के जिस होटल में कोरोना के संदिग्धों का इलाज चल रहा था, वही इमारत आज ढह गई। बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे में 70 लोग फंसे हुए हैं। यहां की सरकारी मीडिया के मुताबिक फुजियान प्रांत का यह होटल 80 कमरों का था और 23 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है।
सरकार अखबार चाइना डेली के मुताबिक करीब 70 लोग अब भी मलबे में फंसे हैं। मीडिया के मुताबिक हादसा स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे हुआ और बचाव एवं राहत कार्य जारी है।