हार्दिक पांड्या का धमाका, टी 20 मैच में जड़े 20 छक्के, 55 गेंदों में बना डाले नाबाद 158 रन
नई दिल्ली। हरफनमौला ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पीठ की सर्जरी करवाने के बाद ऐसा रूप धारण कर चुके हैं कि अब गेंदबाज भी उनसे बचने के लिए सोचने पर मजबूर हो गए हैं। दरअसल, तेज गेंद से धमाल मचाने वाले पांड्या बल्ले से भी बड़ी-बड़ी पारियां खेल सबको चाैंका रहे हैं। पांड्या फिलहाल डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में में रिलायंस वन की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार बीपीसीएल की ओर से खेलते हुए टूर्नामेंट के 29वें मैच में 55 गेंदो में 287.27 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 158 बनाए, जिसमें 6 चाैके तो 20 छक्के शामिल रहे। पांड्या के बल्ले से निकली यह पारी डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट के इतिहास में निकली सबसे बड़ी पारी है।
इस टूर्नामेंट में यह पांड्या का दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने 24वें मैच में सीएजी के खिलाफ महज 39 गेंदों में ही 105 रनों की पारी खेली थी जिसमें 10 छक्के शामिल रहे। ये ऑलराउंडर बल्ले से तो कहर मचा ही रहा है लेकिन गेंद के साथ भी गद्दर मचा रहा है। पांड्या अभी तक खेले 4 मैचों में 347 रन बना चुके हैं, जिसमें 16 चाैके तो 38 छक्के शामिल रहे। वहीं गेंद से भी पांड्या कहर मचा रहे हैं। वे अभी तक 3 पारियों में 12 विकेट झटक चुके हैं। पहले मैच में पांड्या ने 26 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि दूसरे मैच में भी उन्होंने 26 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। तीसरे मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए थे।
यह किसी टी20 मैच में भारत के किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई अबतक की सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम दर्ज था। पन्त ने आईपीएल में 128 रनों की पारी खेली थी। अय्यर के पास क्रिस गेल के 175 रनों को भी पीछे छोड़ने का मौका था, लेकिन वह 17वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हो गए थे। बता दें कि टी20 में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकाॅर्ड गेल के पास है लेकिन भारत की तरफ से यह रिकाॅर्ड अब पांड्या ने हासिल कर लिया है।
26 वर्षीय पांड्या को वर्ष 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी 20 आई के दौरान पीठ में चोट लगी थी और उन्हें लंदन में सर्जरी करवानी पड़ी थी। अब वे पूरी तरह से फिट हैं। ऐसे में उम्मीद है कि न्यूजीलैंड दाैरे के लिए नहीं चुने गए पांड्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। पांड्या ने भारत के लिए 11 टेस्ट, 54 वनडे इंटरनेशनल और 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनके खाते में 532 टेस्ट, 957 वनडे इंटरनेशनल और 310 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। इसके अलावा वो 17 टेस्ट, 54 वनडे इंटरनेशनल और 38 टी20 इंटरनेशनल विकेट भी ले चुके हैं।