पावर में SUV से भी है दमदार है Honda की यह एडवेंचर स्पोर्ट बाइक
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda ने भारतीय बाजार में अपने व्हीकल लाइन-अप को अपडेट करते हुए नई 2020 Honda Africa Twin एडवेंचर स्पोर्ट बाइक को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 15.35 लाख रुपये तय की गई है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 16.10 लाख रुपये तय की गई है।
इस नई अपडेटेड बाइक में कंपनी ने BS6 मानक वाले इंजन का प्रयोग किया है। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है और बताया जा रहा है कि इसकी डिलीवरी आगामी मई महीने से देश भर में शुरू कर दी जाएगी। इस बाइक की कीमत जितनी उंची है इसका पावर भी उतना ही दमदार है, एडवेंचर स्पोर्ट बाइक के तौर पर ये एक बेहद ही सटीक विकल्प है।
नई Honda Africa Twin में कंपनी ने 1084 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। हालांकि ये बाइक वजन में अपने पिछले मॉडल के मुकाबले कम है लेकिन इसका पावर आउटपुट पहले से और भी बेहतर हो गया है। इसके इंजन का वजन पिछले इंजन के मुकाबले तकरीबन 5 किलोग्राम तक कम हुआ है, लेकिन इसका पॉवर पहले से 12% और टॉर्क पहले से 11% तक बढ़ गया है।