कोरोना इफेक्ट: सर्जरी मास्क की कीमत में 300 पर्सेंट इज़ाफ़ा
नई दिल्ली: कोरोना वायरस भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है। अब तक अपने देश में इसके 18 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना का खौफ इतना है कि पैरंट्स बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। फेस मास्क की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि मेडिकल दुकानों के स्टॉक खाली पड़ गए हैं। डिमांड बढ़ने के कारण इसके प्राइस में भी काफी तेजी आई है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 49 रुपये है और डिलिवरी में 4-5 दिन का वक्त लगेगा। ऐमजॉन पर यह उपलब्ध नहीं है।
सर्जरी में इस्तेमाल किए जाने वाले मास्क की कीमत में 300 पर्सेंट से भी ज्यादा की तेजी आ गई है। जिस मास्क की कीमत 10 रुपये होती है, वह 40-50 रुपये में भी नहीं मिल रहा है। मास्क के अलावा सैनिटाइजर की कीमत में भी उछाल आया है।
जिन अस्पतालों में पहले से ज्यादा स्टॉक नहीं थे, वहां मेडिकल स्टॉफ को भी यह उपलब्ध नहीं हो रहा है। मास्क की बहुत बड़े पैमाने पर सप्लाई चीन से होती थी, लेकिन फिलहाल वहां से सप्लाई बंद है। लोकल मास्क प्रोड्यूसर जरूरत के हिसाब से मास्क बनाने में पिछड़ रहे हैं।