ऑटोमोबाइल सेक्टर का बुरा दौर जारी, अब पड़ी कोरोना की मार
नई दिल्ली: ये लगातार दूसरा साल है जब ऑटोमोबाइल सेक्टर बुरे दौर से गुजर रहा है। साल 2019 में ये सेक्टर जहां आर्थिक मंदी से जूझता रहा वहीं अब नए साल 2020 में यह कोरोना वायरस की भेंट चढ़ गया। चीन में फैले भयंकर कोरोना वायरस के चलते भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी गहरी चोट पहुंची है। बात करें दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों की तो इनमें हीरो मोटोकॉर्प, बजाज आटो और टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को बताया कि इस बार फरवरी में उनकी बिक्री एक साल पहले की तुलना में 10 फीसदी से ज्यादा कम हो गई।
बताया जा रहा है कि चीन में कोरोनावायरस संक्रामक रोग के प्रकोप के चलते BS6 (बीएस-6) ईंधन उत्सर्जन मानक वाले वाहनों के कलपुर्जों की आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित होने का असर बाजार पर पड़ा है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया और रायल इनफील्ड की बिक्री मामूली वृद्धि दिखी।
कंपनी के बयानों के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री पिछले साल फरवरी से 19.27 फीसदी घटकर 4,98,242 यूनिट्स रही। हीरो ने फरवरी 2019 में 6,17,215 वाहन बेचे थे। कंपनी ने पिछले महीने 4,79,310 मोटरसाइकिल बेचीं जो पिछले साल फरवरी महीने की बिक्री 5,58,884 से 14.23 फीसदी कम है। हीरो के स्कूटरों की बिक्री में भी 67.54 फीसदी की भारी गिरावट आई है। यह आंकड़ा घटकर 18,932 यूनिट्स तक आ गया है।
टीवीएस का कहना है कि पहले तो उसका कारोबार बीएस4 वाहनों का उत्पादन घटाने के चलते प्रभावित रहा और अब उपकरणों की आपूर्ति से व्यापार प्रभावित हो रहा है। फरवरी 2020 में टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री 15.39 % घट कर 2,53,261 इकाई रही। जबकि पिछले साल फरवरी महीने में ही टीवीएस ने 2,99,353 वाहन बेचे थे।
बजाज आटो की बिक्री 10 प्रतिशत गिरकर 3,54,913 यूनिट्स रही। इसमें घरेलू बिक्री 24 फीसदी घटकर 1,68,747 यूनिट्स पर आ गई। जबकि पिछले साल फरवरी में यह आंकड़ा 2,21,706 का था।
कार बाजार में भी गिरावट के आंकड़े आए हैं। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बक्री 9.1 फीसदी गिर कर 11,356 यूनिट्स रही। इसमें घरेलू बाजार में बिक्री 11.9 प्रतिशत घट कर 11,760 रही।