मर्सिडीज-बेंज ने जीएलसी कूपे को दो वैरिएंट्स में लांच किया
भारत के सबसे बड़े लग्जरी कारनिर्माता, मर्सिडीज-बेंज ने आज ‘मेड इन इंडिया’ जीएलसी कूपे को दो वैरिएंट्स – 300डी 4मैटिक डीजल और जीएलसी 300 4मैटिक पेट्रोल लाॅन्च किया। जीएलसी कूपे के लाॅन्च के साथ, मर्सिडीज-बेंज इंडिया के भारत के स्थानीय उत्पादन पोर्टफोलियो में अब 10वाँ ग्लोबल प्रोडक्ट शामिल हो गया है। जीएलसी कूपे में असाधारण आन व आफ रोड ड्राइविंग खूबियां हैं, जैसे-भरपूर जगह, उपयोगिता, नई तकनीकें और इंटेलिजेंट ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम्स। जीएलसी कूपे स्पोर्टिनेस, सुरक्षा एवं कुशलता का एक उत्कृष्ट नमूना है। जीएलसी का इंटीरियर, लग्जरियस और खूबसूरत डिजाइन और हमारे एमबीयूएक्स सिस्टम के डिजिटल हाई-टेक का अनूठा कंट्रैस्ट है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मार्टिन श्वेंक और मर्सिडी-बेंज इंडिया के कार्यकारी निदेशक – आपरेशंस, पीयूष अरोड़ा ने चाकन, पुणे की असेम्बली लाइन से जीएलसी कूपे को पेश किया। मर्सिडी-बेंज के बेंगलुरू स्थित, उत्कृष्ट डीलरशिप, सुंदरम मोटर्स से एसयूवी कूपे को बाजार के लिए लाॅन्च किया गया था। जीएलसी कूपे, भारत में मर्सिडी-बेंज के सभी डीलशिप्स में उपलब्ध होगा। लॉन्च के बारे में बोलते हुए, मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मार्टिन श्वेंक ने कहा, “जीएलसी कूपे के साथ, हम अपने पोर्टफोलियो में एक और स्टाइलिश लाइफस्टाइल और डाइनैमिक एसयूवी को शामिल करने को लेकर उत्साहित हैं और लक्जरी एसयूवी सेगमेंट में बेजोड़ उत्पाद उपलब्ध कराते रहेंगे। अपने सीरीज वर्जन में अब स्थानीय रूप से तैयार, जीएलसी कूपे एसयूवी कूपे की लोकप्रियता को और अधिक बढ़ाएगा। जीएलसी कूपे, सबसे इंटेलिजेंट और आकर्षक एमबीयूएक्स के चलते अपनी तकनीकी दक्षता की दृष्टि से विशिष्ट है। एमबीयूएक्स, मर्सिडीज मी कनेक्ट सेवाओं के माध्यम से ‘ओवर द एयर’ अपडेट्स देने में सक्षम है। इस एसयूवी में इंटेलिजेंट वर्चुअल कार असिस्टेंट है, जो ’हे मर्सिडीज’ के नाम से लोकप्रिय है और इसमें इस वर्ग की विशिष्ट 24ग7 कनेक्टेड खूबियों वाला एनटीजी 6.0 है और मर्सिडीज मी कनेक्ट की सेवाएँ मौजूद हैं।“ भारत में जीएलसी कूपे पेश किये जाने के बारे में बताते हुए, मर्सिडीज-बेंज इंडिया के कार्यकारी निदेशक, पीयूष अरोड़ा ने बताया, “मर्सिडीज-बेंज इंडिया का निर्माण संयंत्र भारत में हमारी विकास की कहानी की रीढ़ बना हुआ है और हम अपने स्थानीयकरण की रणनीति से बेहद संतुष्ट हैं, जो इस गतिशील बाजार में हमारी दीर्घकालिक सफलता के लिए महत्वपूर्ण है। इस 10वें उत्पाद को जोड़ा जाना उन्नत तकनीक व लचीली प्रक्रियाओं के सर्वोत्तम स्तर की परिशुद्धता व क्रियान्वयन पर जोर देता है, जो सबसे कठोर वैश्विक मानकों की हमारी उत्पादन गुणवत्ता मानकों का पालन सुनिश्चित करता है, और हम भारत में लग्जरी कार उद्योग के लिए निर्माण में उत्कृष्ट बेंचमार्क कायम करते हैं। आगे, हम भविष्य के बाजार की गतिशीलता और विकास के आधार पर और अधिक स्थानीय रूप से मूल्य वर्धित वाहनों को पेश करते रहने का प्रयास करेंगे।”