लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी पर हमला
आवास में घुसकर हमलावरों ने की पिटाई और तोड़फोड़
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के आवास पर मंगलवार को निशाना बनाया गया है। यह हमला अधीर रंजन चौधरी के घर तब हुआ जब वह मौजूद थे। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उनकी की पिटाई कर दी। साथ ही घर पर मौजूद स्टॉफ को भी चोट आई है। यह हमला करीब 5.30 बजे किया गया।
बता दें कि अधीर रंजन चौधरी का दिल्ली में घर हुमायूं रोड़ पर स्थित है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चौधरी के स्टाफ ने आरोप लगाया है कि हमलावर घर में घुस आए और तोड़फोड़ करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने उनकी पिटाई कर दी।
गौरतलब है कि अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल के बेरहमपुर सीट से सांसद हैं। उनका जन्म 2 अप्रैल 1956 को एक बंगाली परिवार में हुआ था। सन 1996 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा हैं और उसी साल वह पहली बार विधायक बने थे। इसके बाद साल 1999 में वह पहली बार सांसद बने थे।