राहुल ने पीएम मोदी से कहा, सोशल मीडिया नहीं नफरत छोड़िये
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक ट्वीट कर सभी को चौंका दिया। उन्होंने कहा कि सोच रहा हूं कि इस रविवार फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब छोड़ने का सोच रहा हूं। पीएम के इस ट्वीट के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर तंज कसा है।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा सोशल मीडिया नहीं, नफरत छोड़िए।
कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया से अलग होने का संकेत देने पर कटाक्ष करते हुए सोमवार को कहा कि वह उन ट्रोल्स को ऐसा करने की सलाह दें, जो उनके नाम पर लोगों को अपशब्द कहते और धमकी देते हैं।
प्रधानमंत्री के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'सम्मानीय प्रधानमंत्री जी, आपसे आग्रह है कि आप उन ट्रोल्स की फौज को यह सलाह दीजिए जो आपके नाम पर लोगों को हर सेकेंड अपशब्द कहते हैं और धमकी देते हैं।'
इससे पहले मोदी ने ट्वीट किया, 'इस रविवार को मैं सोशल मीडिया के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब छोड़ने पर विचार कर रहा हूं। इस बारे में मैं आपको आगे जानकारी दूंगा।'