भारत में और बढे बेरोज़गार, फरवरी में jobless rate बढ़कर 7.78% हुआ
नई दिल्ली: भारत में बेरोजगारी दर फरवरी महीने में पिछले चार महीने में सबसे ज्यादा रही। सीएमआईई के ताजा आंकड़ों से यह जानकारी सामने आयी है। अर्थव्यवस्था में मंदी के प्रभाव को दिखाते हुए सोमवार (2 मार्च) को सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) ने आकड़ा जारी किया है। आकड़ों के अनुसार, फरवरी में भारत की बेरोजगारी दर बढ़कर 7.78% हो गई, जो अक्टूबर 2019 के बाद से सबसे अधिक है। जनवरी में यह दर 7.16% थी।
2019 के अंतिम तीन महीनों में भारत की अर्थव्यवस्था पिछले छह साल में सबसे कम गति से आगे बढ़ी। विश्लेषकों ने अनुमान लगाया कि एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मंदी की एक वजह वैश्विक स्तर पर कोरोनोवायरस का प्रकोप भी है।
ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर फरवरी में बढ़कर 7.37% हो गई, जो पिछले जनवरी महीने में 5.97% थी। वहीं शहरी क्षेत्रों में यह 9.70% से कम हो कर 8.65% हो गई। सीएमईआई मुंबई स्थित एक थिंक-टैंक है।