बहराइच: लापरवाह ग्रा0पं0अ0 व डीपीआरओ के खिलाफ डीएम ने की कार्रवाई
रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच: तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम मछियाही में विधवा महिला द्वारा पति के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने हेतु किये गये दो आवेदनो को बिना कारण निरस्त किये जाने के प्रकरण का संज्ञान लेकर डीएम शम्भु कुमार ने दोषी ग्राम पंचायत अधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने, सहायक विकास अधिकारी (पं.) को चेतावनी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। साथ ही पीड़िता महिला को अपने कार्यालय कक्ष में मृत्यु प्रमाण-पत्र प्रदान किया।
ज्ञात हो कि तहसील बहराइच अन्तर्गत ग्राम मछियाही निवासिनी मायादेवी पत्नी स्व. फेरन ने 25 फरवरी 2020 को जनता दर्शन के समय जिलाधिकारी शम्भु कुमार के समक्ष प्रस्तुत प्रार्थना-पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उसके पति की मृत्यु 11 नवम्बर 2018 को हो गई है। उसके द्वारा 2 बार मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आनलाइन आवेदन किया गया किन्तु दोनांे बार आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया है। इस स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रकरण की तत्काल जाॅच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये थे।
प्रकरण की जांच में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जाॅच आख्या को कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने जहाॅ एक ओर जन समस्याओं के निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले दोषी ग्राम पंचायत अधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने, सहायक विकास अधिकारी (पं.) को चेतावनी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये हैं वहीं फरियादी मायादेवी को अपने कार्यालय कक्ष में मृत्यु प्रमाण-पत्र प्रदान किया।