उत्तर भारतीय रेलवे द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
लखनऊ: उत्तर भारतीय रेलवे द्वारा शनिवार को डॉ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय, लखनऊ के सामने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें केजीएमयू, लोहिया एवं पीजीआई के कुशल चिकित्सकों द्वारा लगभग 170 मरीजों की जांच कर उचित परामर्श एवं नि:शुल्क दवा वितरित की गई।इसके साथ ही सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगभग 150 पात्र लाभार्थियों का जनधन खाता खोला गया एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा गया।
कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा एवं उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर हुई। शिविर में उपस्थित महापौर संयुक्ता भाटिया ने उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की परिकल्पना थी कि जब तक समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का स्थान नहीं होता तब तक विकास अधूरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं। श्रीमती भाटिया ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 135 जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, किंतु जानकारी के अभाव में संचालित योजनाओं के लाभ जनता वंचित है।
वहीं मनकामेश्वर मन्दिर की महंत दिव्या गिरी ने रेलवे द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की। दिव्या गिरी ने कहा कि पात्र लाभार्थियों को लाभ दिए जाने हेतु ऐसे कैंप समय-समय पर अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए जाने चाहिए। जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रसार प्रचार कर आमजन को जागरूक किया जाना चाहिए। जिससे जागरूकता के अभाव में कोई व्यक्ति लाभ से वंचित ना रहे। उन्होंने कहा योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं।
कार्यक्रम का संचालन उत्तर रेलवे के यातायात निरीक्षक त्रिभुवन जोशी ने किया। शिविर के समापन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी लाभार्थियों सहित अन्य लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान मुख्य रूप से जस्टिस डीके त्रिवेदी, विधायक देव मणि त्रिपाठी, रोहित आहूजा, पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार नीलू सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। लाभार्थियों को कपड़े व बर्तन वितरित किए गए: शिविर में लायंस क्लब लखनऊ ग्रेटर द्वारा लाभार्थियों को कपड़े व बर्तन वितरित किए गए। अध्यक्ष राजवंश सिंह बग्गा ने कहा की क्लब का मुख्य उद्देश मानवता की सेवा हेतु कार्य करना है। जिसके तहत जरूरतमंदों को क्लब द्वारा समय-समय पर कन्याओं की शादी में सहयोग, बच्चों की स्कूल की फीस, जरूरतमंदों को राशन आदि की पूर्ति की जाती है। इसके अलावा अन्य पनीत के कार्य भी क्लब द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं।